जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से सीएम उमर अब्दुल्ला गुजरात के दौरे पर...
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी,'इतना शानदार होगा, मुझे एहसास नहीं था' : CM उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला इन दिनों गुजरात के दौर पर हैं. गुरुवार (31 जुलाई) को उन्होंने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा बांध का दौरा किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इतना शानदार होगा मुझे इस बात का एहसास नहीं था. देखकर पता चल जाता है कि बना क्या है. सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हें हम सब आयरन मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं, उनके लिए सही मायने में एक श्रद्धांजलि है. नए भारत की एक बहुत बड़ी पहचान है.
नर्मदा बांध पर क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला?
नर्मदा बांध पर उन्होंने कहा, "इस डैम के जरिए आप कच्छ तक पानी पहुंचा सके. आप उन इलाकों में पानी पहुंचा सके जो सिर्फ और सिर्फ सूखे के अलावा और कुछ नहीं जानते थे. जहां रेगिस्तान था वहां खेती-बाड़ी चल रही है. लोगों की जिंदगियां इन चीजों से बदल जाती है."
सिंधु जल समौझे पर क्या कहा?
सीएम ने आगे कहा, "हमारी बदकिस्मती जम्मू-कश्मीर में ये रही है कि हम इस तरह के प्रोजेक्ट कभी विचार कर ही नहीं पाए. क्योंकि हमें पानी रोकने की इजाजत नहीं थी. अब जाकर जब सिंधु जल समझौते पर रोक लगाया गया है, हो सकता है कि कहीं न कही जम्मू-कश्मीर के भविष्य में ही एक ऐसा प्रोजेक्ट होगा. जिससे आगे जाकर न हमें बिजली की कमी रहेगी और न पीने के पानी की कमी होगी."
साबरमती रिवरफ्रंट पर किया मॉर्निंग वॉक
इससे पहले, सीएम उमर अब्दुल्ला अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए थे. उन्होंने अटल ब्रिज का भी दौरा किया था. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इन दोनों जगहों की प्रशंसा की.सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म को गति देने के उद्देश्य से गुजरात गए हुए हैं. उन्होंने कहा था कि गुजरात वो अहम जगह हैं जहां से लोग जम्मू-कश्मीर आना पसंद करते हैं.
0 Comments