छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये...
79वें स्वतंत्रता दिवस की परेड के लिए फुल ड्रेस रिर्हसल को कलेक्टर ने टाइमिंग सेट कराया !
ग्वालियर। 79वें स्वतंत्रता दिवस की परेड की रिहर्सल में टाइमिंग की हो रही गड़ीबड़ी के चलते कलेक्टर रूचिका चौहान ने पुनः परेड करा कर टाइमिंग ठीक की। सुबह एसएएफ ग्राउंड की फुल ड्रेस रिर्हसल में अपर कलेक्टर डीएन सिंह ने ध्वजारोहण करने के परेड का निरीक्षण किया। खुली जिप्सी में एएसपी कुष्णा लालचंदानी और परेड कमांडर मौजूद थे।
इस मौके पर छा़त्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। ग्वालियरा पुलिस, 2वीं बटालियन, 14वीं बटालियन और 13बीं बटालियन के जवानों परेड की। कार्यक्रम का संचालन एसबी ओझा और सुनीता पाठक ने किया।
0 Comments