निगमायुक्त ने की समय सीमा की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश...
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का संबंधित अधिकारी रखें पूरा ध्यान: निगमायुक्त
ग्वालियर। शहर में चल रहे शासकीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें। यह सभी वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी है अन्यथा सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने समय सीमा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को दिये। निगम मुख्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित समय सीमा बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील चौहान, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर अजय पाल सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, सुशील कटारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा यह भी कहा कि 20 तारीख से पहले शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण करें।
बैठक में निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीएलसी घटक के हितग्राहियों के दस्तावेजों की जांच का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। जिससे उन्हें शीघ्र लाभ दिलाया जा सके। साथ ही ई समग्र केवायसी की समीक्षा करते हुए धीमी गति से कार्य करने पर वार्ड 61 के क्षेत्राधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तेज गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
साथ ही बैठक में पौधा रोपण अभियान की जानकारी ली तथा कम पौधारोपण को लेकर नाराजगी व्यक्त करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की योजनावद्ध तरिके से प्लानिंग कर पौधारोपण करें। बैठक के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए शासन के निर्देशानुसार घर-घर तिरंगा फहराने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने एवं तिरंगा यात्रा निकालने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सड़कों को दुरूस्त करने के लिए गड्डे भरने एवं पेंच रिपयेरिंग का कार्य तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिए। साथ ही बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 Comments