G News 24 : गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ने आईआईआरएफ 2025 में रचा इतिहास !

 राष्ट्रीय स्तर पर 59वां, जोन स्तर पर चौथा और मध्यप्रदेश राज्य स्तर पर हासिल किया तीसरा स्थान...

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ने आईआईआरएफ 2025 में रचा इतिहास !

ग्वालियर। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। इंडियन इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) द्वारा जारी आईआईआरएफ 2025 की बेस्ट मेडिसिन एवं डेंटल कॉलेज रैंकिंग में जीआरएमसी को राष्ट्रीय स्तर पर 59वां स्थान, ज़ोन स्तर पर चौथा स्थान और मध्यप्रदेश राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 

  महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जीआरएमसी परिवार के सामूहिक प्रयास और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा, हम सभी के सहयोग और मेहनत से यह संभव हो पाया है कि आईआईआरएफ रैंकिंग में महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर 59वां, ज़ोन स्तर पर चौथा और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अब हमारा संकल्प है कि हम आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करें।

गौरतलब है कि यह रैंकिंग मेडिकल शिक्षा, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे और अकादमिक उपलब्धियों जैसे विभिन्न मानकों के आधार पर तय की जाती है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ने इन सभी क्षेत्रों में संतुलित और प्रभावशाली प्रदर्शन कर यह सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि ने न केवल ग्वालियर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है, बल्कि पूरे प्रदेश को भी गर्व का अवसर प्रदान हुआ है। आईआईआरएफ की यह रैंकिंग 19 अगस्त 2025 को जारी हुई। इसमें देशभर के सैकड़ों मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ने अपनी अलग पहचान दर्ज कराई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments