झपट्टा मारकर रूपयों से भरा बैंग छीन कर भाग गये...
शराब व्यापारी के मुनीम से 2 बदमाश 33 लाख रूपये लूटकर भागे !
ग्वालियर। बुधवार की सुबह लगभग 10.45 बजे के आसपास शराब कारोबारी जगदीश शिवहरे का मुनीम आंशु कुशवाह बैंक में करीब 33 लाख रूपये जमा करने के लिये जा रहे थे उसी वक्त 2 बाइकों पर सवार होकर आये बदमाशों ने झपट्टा मारकर रूपयों से भरा बैंग छीन कर भाग गये। पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है।
जैसे खबर मिली तो घटनास्थल पर आईजी अरबिंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, एसएसपी धर्मवीर सिंह, सायबर और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पहुंची तो एसएसपी ने उन्हें घटना के संबंध में टीम को निर्देशित किया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि मुनीम आंशु कुशवाह की एक्टिवा MP07 SJ8764 सामने मोटरसाईकिल अड़ाकर रोक लिया और पलक झपकते ही रूपयों से भरा छींन कर ले गये।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी केे फुटेज वेरिफाई किये जा रहे है। जहां लूट की रकम का सवाल है जगदीश शिवहरे रकम का कांउट के रिपोर्ट दर्ज करायेंगे तभी रकम के बारे में बता पायेंगे। हां, लेकिन हमें घटना के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे है। इस पर हमारी टीम ने काम करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि अभी तक हुई जांच पड़ताल से पता चला है मुनीम आंशु कुशवाह एक्टिवा से रकम यूनियन बैंक में जमा करने के लिये निकला था। इससे अनुमान है कि बदमाशों ने पहले से रैकी कर के बैठे हुए थे और बदमाश शहर नहीं बल्कि बाहर के है ऐसा पुलिस का अनुमान है।
0 Comments