ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना ग्वालियर पुलिस की कार्यवाही...
डांट से नाराज होकर घर से गये बालक को पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन से सकुशल किया दस्तयाब
ग्वालियर। 06.08.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी सुनील (परिवर्तित नाम) निवासी लोहामण्डी ने थाना ग्वालियर में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 03.08.2025 की दोपहर को वह अपनी दुकान हजीरा पर था उसके घर पर पत्नी और लडका उम्र 16 साल 05 माह घर पर थे। मेरी पत्नी घर का काम कर रही थी तभी मेरा लडका बैग में कपडे और अपने डॉक्यूमेंट लेकर बिना बताये कही चला गया जिसे आस पास व रिश्तेदारों में तलाश किया कोई पता नहीं चला है। मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर में अप.क्र.-389/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर कृष्णपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी. मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा उक्त गुमशुदा बालक की सकुशल दस्तयाबी हेतु ग्वालियर पुलिस की टीम को लगाया गया। दौराने तलाशी पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त अपह्नत नाबालिग बालक भोपाल है। जिस पर से दिनांक 06.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा भोपाल में बालक की तलाशी कर उक्त अपह्नत नाबालिग बालक को रेलवे स्टेशन भोपाल से सकुशल दस्तयाब किया गया।
अपह्नत बालक ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले मेरे पिता के द्वारा एक टेबलेट पढने के लिये दिलवाया था, उसमें गेम खेलने पर मेरे माता-पिता के द्वारा मुझे डांटा गया था, जिससे मैं नाराज होकर अपनी मर्जी से दिनांक 03.08.2025 को ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन में बैठकर भोपाल आ गया था। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा बालक के न्यायालय में कथन कराने के बाद अपह्नत बालक को उसके परिजनों के सुपर्द किया जायेगा।
0 Comments