गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी...
निगम के स्वास्थ्य अमले ने दीनदयाल मॉल से वसूला 10000 रूपये का सफाई शुल्क
ग्वालियर। नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में निगम अमले द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी दीपेंद्र सेंगर के निर्देशन में दीनदयाल सिटी मॉल के द्वारा सफाई शुल्क रुपए 10000 रशीद काटी गई। कार्रवाई के दौरान उपस्थित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष श्रीवास, डब्ल्यूएचओ मिथुन राणा एवं फ्लाइंग स्कॉट टीम सदस्य मनोज भारती, बसंत करोसिया, नंदेश करोसिया आदि उपस्थित रहे।
0 Comments