जुर्माना अधिरोपित करने के लिए नोटिस किया जारी...
सीवर संधारण कार्य में लापरवाही बरतने पर इनविराड कंपनी पर 01 लाख रूपये का लगा जुर्माना !
ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 05 हरिहर नगर में सीवर संधारण कार्य में लापरवाही बरतने पर मैसर्स इनविराड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर 01 लाख रूपये का जुर्माना अधिरोपित करने के लिए नोटिस जारी किया गया। सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य ने बताया कि वार्ड क्रमांक 05 हरीहर नगर में पिछले 10 दिनों से सीवर लाइन ब्लॉक चल रही है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 08 नरसिंह नगर, दुर्गापुरी, गणेश कॉलोनी जिसकी सूचना आपको व्हाट्सअप के माध्यम से एवं मोबाइल के माध्यम से निरन्तर दी जा रही है। परन्तु आपके सुपरवाईजर महफूज खॉन एवं शहनवाज खॉन द्वारा स्थल के फोटो सीवर सफाई कार्य के डाल दिये जाते है जबकि मौके पर सीवर सफाई का कार्य होता ही नही है।
पिछले 3 दिवस से हरीहर नगर में सीवर लाइन टूटने की सूचना आपको अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा दी गई है। परन्तु आपके द्वारा हरीहर नगर की सीवर लाइन जोड़ने एवं संधारण कार्य करने के संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है। अनुबंध शर्तों में यह स्पष्ट है कि शिकायत प्राप्त होने पर सीवर सफाई का कार्य एवं लाइन मरम्मत का कार्य 24 घंटे के अन्दर पूर्ण किया जाना है।
आपके द्वारा अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। सीवर सफाई एवं संधारण का कार्य समय-सीमा में पूर्ण न करने के कारण अनुबंध शर्तों के तहत आपके ऊपर रुपये 01 लाख का आर्थिक जुर्माना अधिरोपित किया जाता है। उपरोक्त संबंध में यदि आपको कुछ कहना है तो 24 घण्टे में जवाब प्रस्तुत करें। अन्यथा उपरोक्त राशि आपके देयक से काट ली जायेगी
0 Comments