G News 24 : सरकारी वकील को जबरदस्ती अपने घर ले गये और बेरहमी से कर दी मारपीट !

 5 घंटे तक थाने पर वकीलों ने किया हंगामा...

सरकारी वकील को जबरदस्ती अपने घर ले गये और बेरहमी से कर दी मारपीट !

ग्वालियर। शासकीय अधिवक्ता (एजीपी) सचिन अग्रवाल के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। रविवार की सुबह करीब 9 बजे सचिन अग्रवाल जनकगंज थाना इलाके की फ्रूट मंडी में दूध लेने के लिये पहुंचे थे। वहां एक बुजुर्ग से उनका विवाद हो गया। बुजुर्ग ने उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। विवाद बढ़ने पर कुछ युवक मौके पर आये और वह सचिन को जबरदस्ती अपने घर ले गये और लात-घूसों से बेरहमी से मारपीट की।

5 घंटे तक थाने पर वकीलों का हंगामा

सचिन अग्रवाल उनसे छूटकर किसी तरह से सीधे पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई । उस वक्त टीआई मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य अधिवक्ता भी थाने पहुंच गये ।सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक सचिन के साथी वकील थाने पर हंगामा करते रहे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद सचिन अग्रवाल ने लिखित शिकायत देकर थाने से लौट गये। वकीलों ने पुलिस पर हमलावरों का संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।



Reactions

Post a Comment

0 Comments