नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार...
निगम अमले द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम जारी
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। सहायक यंत्री अमित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।
जिसके तहत आज चेतकपुरी चौराहे से अंदर पार्क तक माधव नगर, ऊंट पुल कार्ड वालों की बगल वाली गली, शक्ति विहार कॉलोनी, लाल साहब का बगीचा टावर वाली गली, ताराबाई कॉलोनी मरघट मुरार, मैंना वाली गली, मोहनपुर, लड्डू वाली गली दाना होली, फक्कड़ बाबा मंदिर गुलाबपुरी, मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर, आदित्यपुरम, शताब्दी पुरम दीनदयाल नगर, महाराजा कंपलेक्स, डॉ साहनी बिल्डिंग के सामने हजीरा, महलगांव में आरोग्यधाम के पीछे, नारायण विहार कॉलोनी, ए बी रोड से जॉन नंबर 7, शिंदे की छावनी, बिजली बिहार, राम विहार कॉलोनी, सिकंदर कंपू पुरानी कलारी, चंदन पुरा, गले का मंदिर हनुमान नगर आदि स्थानों पर पेंच रिपेयरिंग कार्य कराया गया।
0 Comments