G NEWS 24 : जिला न्यायालय परिसर में हृदयाघात से बचाव को लेकर हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से...

जिला न्यायालय परिसर में हृदयाघात से बचाव को लेकर हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्वालियर। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को हृदयाघात से बचाव के संबंध में विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर तथा पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। 

यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सचिव डॉ. स्नेहलता दुबे द्वारा अचानक हृदयाघात आने पर सीपीआर देते समय किन – किन बातों का ध्यान रखें एवं तत्समय क्या-क्या कदम उठाएं। इन सबके संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक व्यवहारिक जानकारी दी। 

इस अवसर पर जिला मुख्यालय ग्वालियर के न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सचिव प्रियंक भारद्वाज एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन सहित न्यायिक कर्मचारीगण, श्रीराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय यादव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments