G NEWS 24 : सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त

एक की वेतन वृद्धि रोकने एवं तीन के वेतन काटने की कार्रवाई...

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की सेवा समाप्त

ग्वालियर। शहर की साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर तीन आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा एजेंसी को वापिस की तथा एक कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोकने एवं तीन कर्मचारियों के वेतन कटोत्रे की कार्रवाई की गई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशाुनसार वार्ड 39 वार्ड हेल्थ ऑफिसर राहुल पथरोड़ द्वारा हरिजन बस्ती गोल पहाड़िया के रहवासियों द्वारा कचड़े उठवाने की शिकायत आने पर भी शिकायत का समय पर निराकरण न किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा जवाब संतोषजनक ना पाए जाने  पर एक वेतन वृद्धि रोकी गई। 

इसके साथ ही वार्ड 59 डोर टू डोर सुपरवाइजर अजय घेंघर को कचड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा जवाब संतोषजनक न होने पर एक वेतन वृद्धि रोकी गई। इसके साथ ही वार्ड 08 एवं वार्ड 15 में निरीक्षण के दौरान जगह जगह कचड़े के ढेर एवं डिवाइडर किनारे गंदगी पाई गई थी जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 

जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर वार्ड 08 के वार्ड हेल्थ ऑफिसर आकाश करोसिया  एवं वार्ड 15 के वार्ड हेल्थ ऑफिसर नीरज करोसिया का 7 दिवस का वेतन कटौत्रा किया गया। साथ ही वार्ड 65 में सिकंदर कंपू क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की मॉनिटरिंग में लापरवाही एवं वार्ड में जगह जगह कचड़े की शिकायतें और नालियों की सफाई न होने को शिकायत आने पर डब्ल्यूएचओ रवि चंडालिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था तथा जवाब संतोषजनक न होने पर 05 दिवस का वेतन कटौत्रा किया गया। 

इसके साथ ही वार्ड 58 में निरीक्षण के दौरान रजिस्टर एवं फील्ड में उपस्थिति चेक की गई तो 4 सफाई कर्मी कार्य पर अनुपस्थित मिले तथा यह सफाई कर्मी आदतन अनुपस्थित भी रहते हैं। इनमें नियमित सफाई कर्मी दीपक, हरिया को निलंबन एवं वेतन वृद्धि रोकने हेतु नोटिस जारी किया गया  एवं आदतन अनुपस्थित 3 आउटसोर्स सफाई श्रमिकों साहिल/अजय, रोहित/सीताराम, नीतू/अमित को आउटसोर्स एजेंसी को सेवाएं वापिस की गईं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments