समस्याओं के समाधान न होने पर...
नगर निगम आयुक्त कार्यालय पर सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
ग्वालियर महानगर एवं ग्वालियर विधानसभा की जन समस्याएं नाली, नाले व सीवर बंद, टूटे-फूटे एवं भरे पड़े हैं तथा सड़कों पर गड्ढे हैं, गलियां टूटी फूटी- उखड़ी पड़ी है एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप्प है।
इन्हीं समस्याओं को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील शर्मा ने बरसात के पहले एवं वर्तमान में भी कई बार ज्ञापनों के माध्यम से उठाते आ रहे हैं समस्याओं के समाधान न होने पर सैकड़ो की संख्या में कोंग्रेसियों ने नगर निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन -ज्ञापन दिया।
कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री एवं पूर्व प्रदेश आयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग, ने समस्याओं के समाधान के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह सारी समस्याओं को व्यवस्थित ढंग से सही नहीं किया गया तो आंदोलन होगा।
0 Comments