G NEWS 24 : पुलिस ने घर से गायब हुए अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल परिजनों को सौंपा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना पुरानी छावनी पुलिस की कार्यवाही...

पुलिस ने घर से गायब हुए अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल परिजनों को सौंपा

ग्वालियर। 10.07.2025  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ज्ञात हो कि फरियादी धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजीलाल निवासी मोतीझील भट्टा वाली पहाड़िया पुरानी छावनी ने थाने पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 07.06.2025 को मेरा छोटा भाई उम्र 11 साल जो कि घर के वाहर खेल रहा था, मैने उसे वाहर खेलने पर से डांट दिया था। उसके बाद मैं सिद्धबाबा मंदिर चला गया था तभी साम के समय घर से मेरी पत्नी ने फोन पर बताया कि मेरा छोटा भाई अभी तक घर नही आया है। मैने उसकी तलाश अपने रिश्तेदारों व आस पड़ोस में की लेकिन कोई पता नहीं चला। मेरे छोटे भाई को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 212/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी क्षमा राजौरिया के द्वारा उक्त अपह्त नाबालिग बालक की दस्तयाबी हेतु थाना बल की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालक की पतारसी हेतु रिश्तेदारों से पूछताछ की गई तथा आसपास के क्षेत्र में की गई लेकिन कोई पता नही चला, दौराने विवेचना थाना पुरानी छावनी पुलिस उक्त अपहृत नाबालिग बालक की तलाश में फ्रूट मण्डी पहुंचे तो उक्त अपहृत नाबालिग बालक निवासी भट्टा वाली पहाड़िया को सकुशल दस्तयाब किया गया। 

पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि वह स्टज्ञेन पार्क पर भागवत का भण्डारा खाने के लिए गया था वहां से घर का रास्ता भटक गया और फ्रूट मण्डी में ही रूक गया था। परिजनों द्वारा थाना पुरानी छावनी पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु किये गये प्रयास की सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया। उक्त अपह्त बालक को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी पुरानी छावनी क्षमा राजौरिया, सउनि पूरन सिंह गुर्जर, प्र.आर. कमल सिंह, आर. अशोक गुर्जर, आर. अरविन्द सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments