G NEWS 24 : सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर चार सफाई संरक्षक को नोटिस जारी

हाजिरी भरकर अपने वीट, ब्लॉक में उपस्थित नहीं रहते...

सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर चार सफाई संरक्षक को नोटिस जारी

ग्वालियर। सफाई के कार्य मंे लापरवाही बरतने पर वार्ड 58 के सफाई संरक्षक दीपक पुत्र हरिया, रंजीत पुत्र रामू, आकाश पुत्र विनोद (विनियमित), अरूण पुत्र कैलाश (विनियमित) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानसार जोन क्रमांक 13 वार्ड 58 में भ्रमण करने पर बार बार समझाइश व वार्ड स्तर से नोटिस दिए जाने के बावजूद भी हाजिरी भरकर अपने वीट, ब्लॉक में उपस्थित नहीं रहते हैं। 

साथ ही अपना कार्य गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि आपका साफ सफाई व्यवस्था में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपका दायित्व है कि अपने क्षेत्रातंर्गत साफ सफाई व्यवस्था संबंधित कार्य को गंभीरता से करें। कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments