G NEWS 24 : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

“हरे कृष्णा हरे राम” की संकीर्तन धुन में की सहभागिता...

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए CM डॉ. मोहन यादव

ग्वालियर। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा के अवसर पर ग्वालियर के महाराज बाड़े पर जनसमुदाय में विशेष उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर “हरे कृष्णा हरे राम” की संकीर्तन धुनों में सहभागिता की। 

रथ यात्रा में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्रिगण नारायण सिंह कुशवाह व प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रथयात्रा स्थल पर महाप्रभु जगन्नाथ के रथ के समीप पहुंचकर आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से रस्सी को स्पर्श कर उन्होंने रथ खींचने की परंपरा में अपनी सहभागिता दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति भाव जागृत हुआ। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments