निगम आयुक्त के निर्देशानुसार...
ट्रांसपोर्ट नगर नाले से हटाया स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी में बाधक एवं नालों पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। सिटी प्लानर एपीएस जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
जिसके तहत ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत वार्ड 64 ट्रांसपोर्ट नगर में नाले नाली के ऊपर रखी गुमटियां, चार पहिया वाहनों, वाहन बॉडी एवं सामान इत्यादि को हटवाने सम्बन्धी अनाउसमेन्ट करवाया गया। इसके पश्चात ’बारिश के पानी के जल भराव की निकासी हेतु नाले, नाली के ऊपर रखी गुमटियों एवं किए गए स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को जे.सी.बी मशीन एवं मदाखलत अमले के सहयोग से हटाने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में सहायक यंत्री रजनीश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी शिल्पा दिनकर, मदाखलत अधिकारी रवि कुमार कोरी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी, मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन सहित दल (ग्रामीण) एवं क्षेत्रीय कार्यालय का सम्बन्धित स्टाफ मौजूद रहा।
0 Comments