जल भराव वाले स्थान पर सीवर सफाई करावे तथा जल निकासी की व्यवस्था तत्काल करें...
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने जल भराव वाले क्षेत्रों में किया निरीक्षण
ग्वालियर। वार्ड 18 एवं 19 में जहां भी जल भराव की स्थिति बन रही है, वहां सीवर सफाई की व्यवस्था कराए तथा तात्कालिक रूप से मशीन लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था करावे जिससे क्षेत्र के लोगों की समस्या का निराकरण शीघ्र हो सके।
उक्त आशय के निर्देश महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने दीनदयाल नगर, अटल नगर एवं भगत सिंह नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज रविवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 18 दीनदयाल नगर क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में जल भराव वाले स्थानो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा की।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को सीवर सफाई कराने एवं जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वार्ड 19 के अंतर्गत अटल नगर, भगत सिंह नगर, रचना नगर, कुंज विहार एवं पटरी रोड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल भराव का अवलोकन कर अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, क्षेत्रीय पार्षद रेखा त्रिपाठी, अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त एपीएस भदोरिया, डॉ अतिबल सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री एपीएस जादौन, सहायक यंत्री बृज किशोर त्यागी, क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान आदि उपस्थित रहे।
0 Comments