G News 24 : बैलों के बजाए हल में युवक-युवती को जोड़ा और मार-मार के जुतवाया खेत !

 आधुनिक भारत में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ...

बैलों के बजाए हल में युवक-युवती को जोड़ा और मार-मार के जुतवाया खेत !

ओडिशा। 21 सदी के आधुनिक भारत में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने कथित सभ्य समाज के मुंह पर ऐसा तमाचा जड़ा है जिस पर पूरी दुनिया थूक रही है। इस घटना से आम संवेदनशील इंसान का खून खौल जाएगा. ओडिसा में सभ्य समाज को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. जहां समाज के कथित समाज सुधारकों-ठेकेदारों (बदमाशों) ने सामाजिक मानदंडों के विरुद्ध विवाह करने वाले एक युवा जोड़े को दंडित और अपमानित करने के लिए उन्हें खेत जोतने के लिए हल में बैलों की बजाय दोनों को बांध दिया और उन्हें खेत जोतने के लिए मजबूर किया. इस दौरान लोगों की भीड़ ने गालियां देकर तो किसी ने तालियां बजाकर अपनी कुंठा शांत करने का प्रयास किया.  

बैलों के बजाए हल में जोता और मार-मार के खेत जुतवाया

इस विचलित करने वाली घटना का वीडियो बनाया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल रहा है. मामला रायगढ़ जिले के कंजामाझिरा गांव का है जहां के युवक और युवती को हाल ही में प्यार हो गया था और उन्होंने शादी कर ली थी. हालांकि, कुछ गांव वाले उनके इस फैसले के खिलाफ थे क्योंकि युवक, युवती की बुआ का बेटा है. 

स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार ऐसी शादी वर्जित मानी जाती है. इसलिए इस जोड़े को दंडित करने के लिए, भीड़ ने उन्हें एक लकड़ी के हल से बांध दिया और उसे खेत में घसीटने के लिए मजबूर किया.

 'शुद्धिकरण' अनुष्ठान के नाम पर सिर मुंडवाने के लिए मजबूर किया ...

वीडियो में दो आदमी पुरुष और महिला दोनों को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.  इस सार्वजनिक अपमान के बाद, जोड़े को गांव के मंदिर में ले जाया गया और उनके कथित पाप को 'शुद्ध' करने के लिए शुद्धिकरण अनुष्ठान करवाया गया.

पुलिस अधीक्षक एस स्वाति कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक टीम जांच के लिए गांव पहुंची है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा. जनवरी में इसी तरह की एक घटना में, रायगढ़ जिले के एक परिवार के 40 सदस्यों को एक महिला द्वारा दूसरी जाति के पुरुष से शादी करने के बाद 'शुद्धिकरण' अनुष्ठान के तहत अपने सिर मुंडवाने के लिए मजबूर किया गया था.

Reactions

Post a Comment

0 Comments