G NEWS 24 : आपदा प्रबंधन टीम के साथ मैदान में उतरे निगमायुक्त

जल भराव वाले क्षेत्र का किया निरीक्षण...

आपदा प्रबंधन टीम के साथ मैदान में उतरे निगमायुक्त

ग्वालियर। अति वर्षा की स्थिति में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय स्वयं आपदा प्रबंधन टीम के साथ मैदान में उतरे और उन्होंने शहर के अनेक क्षेत्रों में निरीक्षण कर आपदा प्रबंधन टीम   के साथ जल निकासी के लिए निगम अमले को तत्पर किया। निगम के अमले द्वारा जेसीबी, मडपंप, सीवर सक्शन मशीन सहित सभी संसाधनों के साथ जल निकासी का कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान में प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है, ग्वालियर में भी अति वर्षा की स्थिति के कारण शहर में कई क्षेत्र जल भराव का सामना कर रहे हैं। जल भराव की स्थिति से आम जनों को तत्काल राहत देने के लिए, नगर निगम आयुक्त द्वारा गठित आपदा प्रबंधन की टीम के साथ  निगम के अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग कर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं तथा जहां से भी जल भराव की सूचना मिल रही है, निगम अमला तत्काल पहुंचकर जल निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्था कर रहा है। 

रविवार को सुबह हुई तेज बारिश के पश्चात हुए जल भराव को लेकर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने वार्ड 60 स्थित ब्लू लोटस कॉलोनी, सन वैली कॉलोनी, वार्ड 59 स्थित शिवपुरी लिंक रोड आसाराम बापू आश्रम के पास मधुबन नगर, वार्ड 18 में दीनदयाल नगर के विभिन्न सेक्टर, आदित्यपुरम, वार्ड 19 में भगत सिंह नगर एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहोड़ापुर मेवाती मोहल्ला सहित अनेक क्षेत्रों का भ्रमण कर, जल भराव की स्थिति को देखा तथा मौके पर जल निकासी के लिए कार्य कर रहे निगम अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और रहवासियों को भी आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर शीघ्र जल निकासी का कार्य किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम का पूरा अमला सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है, तथा निगम के पास उपलब्ध संसाधनों के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य संसाधन भी किराए पर लेकर लगाए गए हैं, जिससे जल निकासी त्वरित कराई जा सके। इसके साथ ही सीवर संधारण के ठेकेदारों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने संसाधन बढ़ाकर सीवर सफाई का कार्य तत्परता से करें जिससे जल भराव की समस्या का स्थाई निराकरण हो सके। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ अपर आयुक्त विजय राज, संबंधित क्षेत्र के उपायुक्त, सहायक यंत्री, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments