थाना ग्वालियर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही...
पुलिस ने एक्टिवा सवार शराब तस्कर को पकड़कर अवैध देशी शराब की जप्त
ग्वालियर। दिनांक 18.07.2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर कृष्णपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी. मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा थाना बल की टीम को अवैध शराब का व्यापार करने वालों खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
दिनांक 17.07.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक्टिवा पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जो गिर्राजजी मंदिर के पास चंदननगर घासमण्डी ग्वालियर के पास से एक्टिवा पर अवैध शराब लेकर निकलने वाला है। मुखविर सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिआ का व्यक्ति एक नीले रंग की एक्टिवा पर आता हुआ दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर एक्टिवा को भगाकर ले जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेरकर रोक लिया गया। चेक करने पर एक्टिवा में सामने एक प्लास्टिक की बोरी तथा एक थैला रखा हुआ मिला।
पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने स्वयं को लधेडी माता मंदिर के पास जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। एक्टिवा पर रखी प्लास्टिक की बोरी व थैले को खोलकर देखा तो उसमे सफेद देशी मदिरा शराब के क्वार्टर भरे थे, गिनती करने पर देशी मदिर शराब के कुल 350 क्वार्टर कुल कीमत करीबन 24,500/- रुपये के पाये गये। पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से देशी मदिर शराब के कुल 350 क्वार्टर व एक नीले रंगी की एक्टिवा क्र0- एमपी-07-एसजी-8125 को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना ग्वालियर में अप.क्र.-359/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
0 Comments