G NEWS 24 : जल भराव की सूचना मिलने पर निगम अमले ने तत्परता से कराई जल निकासी

जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो...

जल भराव की सूचना मिलने पर निगम अमले ने तत्परता से कराई जल निकासी

ग्वालियर। शहर में बरसात के बाद कई स्थानों पर जल भराव हुआ। जिसकी सूचना मिलने पर निगम के अमले ने तत्परता से की जल निकासी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के सख्त निर्देश हैं, कि बरसात के बाद अगर कहीं जल भराव होता है, और उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत निगम अमला वहां पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था करें, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिसको लेकर आज सभी विधानसभा में सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट रहे और जहां से भी जल भराव की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था कराई। 

उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज होटल ऋतुराज पुरानी छावनी, संगम अपार्टमेंट माधव नगर, वार्ड क्रमांक-7, समर्थ नगर पिंटो पार्क, डोंगरपुर, झाडू वाला मोहल्ला, कृष्णा कॉलोनी खुरैरी, इंटक मैदान हजीरा, आनंद नगर ए ब्लॉक तिकोनिया पार्क, वार्ड क्रमांक 18, पंचशील नगर वार्ड 2, शंकरपुर खदान, भदौरिया मार्केट वाली गली दीनदयाल नगर, नरसिंह नगर चार शहर का नाका सहित अनेक स्थानों से सूचना मिली तुरंत जल निकासी कराई गई

Reactions

Post a Comment

0 Comments