भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे थे प्रभात जी ...
अनूप जलोटा के भजनों के माध्यम से शहर के लोगों ने प्रभात जी को दी श्रद्धांजलि !
ग्वालियर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी स्वर्गीय प्रभात झा की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय प्रभात झा के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पुस्तक का विमोचन किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर,स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर,पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद , जयभान सिंह पवैया,सांसद भारत सिंह कुशवाह, दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविन्द सिंह, पार्टी के प्रदेश मंत्री, लोकेन्द्र पाराशर एवं जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने आदि भी सम्बोधित कर अपने-अपने स्मरण सुनाये।
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रभात जी अपनी बुद्धिमत्ता से विषय का प्रतिपादन ऐसा करते थे कि उस विचार को दिशा मिलती थी। इसी प्रतिभा के कारण वह बहुत ही कम समय में वह राज्यसभा में बहुत अच्छे वक्ता के रूप में जाने जाते थे।उन्होंने अपना पूरा जीवन विचारधारा के लिए समर्पित कर दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर ने कहा कि स्वर्गीय प्रभात झा जी ने संघ के संस्कारों को अपने जीवन में उतारने का काम किया। उन्होंने संघ के वरिष्ठ कार्यकतार्ओं की इच्छा को आदेश मानकर अपने आप को राष्ट्र निर्माण में झोंक दिया। ऐसे बहुत से कार्य जो प्रतिकूल परिस्थिति में लगभग कठिन लगते थे, प्रभात जी ने सबको साथ में लेकर उन कार्यों को करके दिखाया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि श्रद्धेय प्रभात जी का सम्पूर्ण जीवन संगठन के कार्यों एवं समाज सेवा हेतु समर्पित रहा है। उन्होंने अपने व्यक्तित्व से अमिट छाप छोड़ी है। राजनीति, पार्टी के उत्थान में उनका योगदान अविस्मरणीय है। संगठन में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि प्रभात जी का जीवन भाव की कोख से निकालकर संघर्ष की भट्टी में जो तपता है और सोना नहीं कुंदन बन जाता है, ऐसे ही उनके व्यक्तित्व का पूरा निर्माण हुआ है। प्रभात जी और मेरा 46 वर्ष का साथ रहा है। 1978 में 7879 के दौर में प्रभात जी का आवास मुखर्जी भवन बीजेपी कार्यालय हुआ करता था। प्रभात जी से जब मेरा संपर्क हुआ तो वे सगे भाई की तरह हो गए। प्रभात जी से रिश्ता भाई, गुरु भाई और पत्रकार के रूप में रहा है।
इस अवसर पर दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रभात झा सच्चे जनसेवक थे। पत्रकारिता क्षेत्र के पिरोधा थे उनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला जब वह दिल्ली प्रदेश केप्रभारी बने। जब कभी चर्चा होती थी तो बिहार के दरभंगा से निकलकर देशभर में प्रभात जी ने नाम कमाया और अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि वे कभी भी पद के कारण सक्रिय नहीं रहे, एक कार्यकर्ता को कैसे कार्य करना चाहिए यह प्रभात झा के जीवन से सभी को सीखना चाहिए।
प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि प्रभात जी का पुण्य स्मरण करना समाज की जिम्मेदारी है। कभी सोचा नहीं था कि समाज के लिए काम करने वाले प्रभात जी का स्मरण हमें इतनी जल्दी करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सन् 1984 की बात है जब अटल जी ग्वालियर से चुनाव लड़ रहे थे और उनके विरूद्ध माधराव सिंधिया मैदान में थे, तो हमें अटल जी का भाषण सुनने का बहुत शौक था एक बार मैं मंच के पीछे खड़ा उनका भाषण सुन रहा था तो वो मेरे पास आए और बोले क्या करते, तुम्हारा नाम क्या है, कल मुझे मुखर्जी भवन मिलना। तो मैं दूसरे दिन मुखर्जी भवन पहुंचा तो श्रद्धेय ठाकरे जी के कमरे के सामने एक कमरा था उसमें प्रभात जी रहते थे तो कभी हमें वे सोते हुए देख लेते थे तो जगाकर कहते थे कि मेरी पीठ में मुक्का मारो, क्योंकि उन्हें गैस की प्रॉब्लम रहती थी। उनके खाने पीने और सोने का कोई समय नहीं रहता था। वे अपनी चिंता से ज्यादा अपनों की चिंता ज्यादा करते थे।
पूर्व मंत्री डॉ. गोंविद सिंह ने कहा कि प्रभात जी ने क्षेत्र व प्रदेश के लिए जो भी कार्य किए हैं। उनके दोनों पुत्र उनके कामों को और आगे बढ़ाएं ऐसी मैं ईश्वर से कामना करता हूं। 1977 में जब मैं और मेरे साथी गजराज सिंह राजनीति में सड़कों पर संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने मुझे स्वदेश कार्यालय में प्रभात जी से मिलावाया था। भले ही हमारी विचारधारा अलग थीं लेकिन उन्होंने खबरों के साथ कभी समझौता नहीं किया। जनता के हित की बात है तो वे समाचार का प्रकाशन हमेशा करते थे।
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि जब मैं कॉलेज में पढ़ता था और विद्यार्थी परिषद में काम करता था। जब कॉलेज में धरना प्रदर्शन होते थे उनकी विज्ञप्ति हम सारे न्यूजपेपरों में जाते थे। तो एक विज्ञप्ति मैं स्वदेश में भी जाता था। तो मेरी मुलाकात प्रभात जी से हुई तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या नाम है तुम्हारा, तुम क्या करते हो, तुम्हारे पिताजी का क्या नाम है। ये सब पूछने के बाद उन्होंने कहा कि कल तुम मुझे 6.30 बजे घर पर आना। तो उनको किताब पढ़ने का बहुत शौक था तो मुझसे भी कहते थे ये किताबें पढ़ा करो लेकिन मुझे पढ़ने का कोई ज्यादा शौक नहीं था।
उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1992 को जब मैं कारसेवा कर रहा था, उस दौरान मैं घायल हो गया। मुझे लोगों ने श्रीराम अस्पताल अयोध्या में भर्ती करवाया था। प्रभात जी को इस बात की जानकारी मिली, तब वे मेरा हालचाल जानने के लिए आये। उन्होंने जब मेरे सिर पर हाथ फेरकर कहा - जयप्रकाश तुम चिन्ता नहीं करना, मैं हूूॅ। तुम जल्दी स्वस्थ्य हो जाओगे।
अनूप जलोटा ने सुमधुर भजनों से प्रभात जी को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने श्रद्धा एवं भक्ति के भावों से सराबोर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति जैसे -ऐसी लगी लगन मीरा हो गई मगन, -अच्युतम केशवम, कृष्ण दामोदरम, राम नारायणम , -कौन कहता है भगवान आते नहीं, कोई मीरा के जैसे कोई बुलाता नहीं, -मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आएंगे, देकर स्व. प्रभात जी का श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऐंदल सिंह कंसाना, लखन पटेल, राकेश शुक्ला, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, शिव मंगल सिंह तोमर, प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, आलोक संजर, के.पी.यादव, अशोक अर्गल, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, श्रीमती इमरती देवी, विधायक मोहन सिंह राठौड, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जराती , मुकेश चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, मुन्नालाल गोयल, आशुतोष तिवारी, शैलेन्द्र बरुआ, वरिष्ठ नेता तपन भौमिक, पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव,पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ,वेद प्रकाश शर्मा ,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, चैंबर अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल,शहर के समाजसेवी एवं मिडिया कर्मी आदि एवं झा परिवार के परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने किया एवं आभार उनके पुत्र तुष्मुल झा ने व्यक्त किया।
0 Comments