गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के समर्थक भिड़े...
महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में जमकर हुई मारपीट !
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में आज विधायकों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई है। बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और NCP शरद गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक आपस में भिड़ गए और विधानसभा परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी। दरअसल कल गाड़ी का दरवाजा खोलने के दौरान गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के बीच जोरदार बहस हुई थी नौबत गाली-गलौज तक पहुंच गई थी किसी तरह कल मामला शांत कराया गया था लेकिन आज विधानसभा के परिसर में ही दोनों विधायकों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए।
इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के गेट पर गोपीचंद पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के बीच तीखी बहस हुई। यह झड़प तब हुई जब पडलकर अपनी कार से बाहर निकले और कथित तौर पर दरवाजा बंद कर दिया। आव्हाड ने उन पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इससे उन्हें नुकसान हो सकता था। इसके बाद तीखी बहस हुई और दोनों नेताओं ने सबके सामने अपशब्दों का प्रयोग किया, जिससे राजनीतिक तनाव और बढ़ गया।
ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य :फडणवीस
इस घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। इससे सदन की गरिमा को आघात पहुंचता है। विधानसभा के स्पीकर और विधानपरिषद के सभापति दोनों ने इसका संज्ञान लिया है और वे इस घटना को लेकर बेहद गंभीर हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
उद्धव ठाकरे ने कठोर कार्रवाई की मांग की
महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुई मारपीट पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताई है और कहा है कि इन लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। ये समर्थक हैं या फिर गुंडे। ऐसे गुंडे समर्थकों को पास कैसे मिला? इस घटना के बाद एनसीपी (शरद) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि उन्हें गाली-गलौज और धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं।
0 Comments