थाना सिरौल पुलिस ने वाहन चेकिंग में की थी कार्यवाही...
शराब पीकर मोटर साइकिल चलाने वाले पर न्यायालय ने लगाया साढ़े तेरह हजार का जुर्माना !
ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में रेण्डम वाहन चेकिंग की जाकर संदिग्धों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के अनुकम में अति पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी एवं सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गोविंद बगौली द्वारा पुलिस की टीम बनाकर थाना क्षेत्र में रेण्डम चेकिंग करने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना सिरोल पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 29.06.2025 को थाना सिरोल क्षेत्रान्तर्गत रंगमहल ढावा हाईवे के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक प्लेटिना मोटर साइकिल कमांक एमपी07-जेडजे-2559 सवार को रोका गया, चेक करने पर वह शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया जिसके मुँह से शराब की दुर्गंध आ रही थी।
जिस पर चेकिंग कर रहे प्र.आर. रूपसिंह द्वारा प्लेटिना मोटर साइकिल के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवही कर जप्त किय गया। प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने पर न्यायालय द्वारा शराब पीकार वाहन चलाने पर 13,500/- रूपये का जुर्माना लगाया गया। माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त वाहन स्वामी को मोटर साइकिल सुपुर्द की गई।
0 Comments