G NEWS 24 : एसएसपी ग्वालियर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

"नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु...

एसएसपी ग्वालियर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान के अनुक्रम में आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा “नशे से दूरी है ज़रूरी“ जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी, अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) सुमन गुर्जर सहित सीएसपी एवं एसडीओपी तथा जिले के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, जिनमें स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों की जानकारी आमजन को दी जाए। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि समाज से नशे को समाप्त करने हेतु जनसहभागिता और पुलिस की सक्रियता दोनों आवश्यक हैं। अभियान के अंतर्गत प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण, रैली, पोस्टर व नुक्कड़ नाटक आदि भी किए जाएंगे।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को नशे के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है इसके लिए पुलिस विभाग को इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है साथ ही अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन के अन्य विभागों, ग्राम व नगर रक्षा समिति, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों और अन्य संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाए और जागरूकता अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाए इसके लिए स्कूल/कॉलेजों, मुख्य चौराहों, बस स्टैंड पर जन जागरूकता संबंधी वीडियो का प्रसारण कराया जाए। दिनांक 15.07.2025 को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के शुभारंभ अवसर पर साइकिल रैली/ड्रग अवेयरनेस रन का आयोजन एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments