सेना की यूनीफॉर्म पहन,पाक के लिये जासूसी कर,देश से कर रहा था गद्दारी ...
पाक के लिये जासूसी कर रहा जवान J&K से गिरफ्तार,ISI को सौंपे गोपनीय दस्तावेज !
चंडीगढ़। भारतीय सेना के एक सेवारत सैनिक को पकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंसी ( आईएसआई) को खुफिया सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने आरोपी की पहचान संगरूर जिले के निहालगढ़ गांव निवासी देविंदर सिंह के रूप में की है। उसे 14 जुलाई को जम्मू -कश्मीर के बारामूला जिले के उरी से गिरफ्तार किया गया था।
यह गिरफ्तारी एक पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी या फौजी की गिरफ्तार के बाद हुई है। जिसे जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। गुरप्रीत सिंह से पूछताछ में पता चला कि उसके फिरोजपुर जेल में बन्द रहने के दौरान देविंदर सेना के संवेदनशील दस्तावेज हासिल करने में शामिल था। इन दस्तावेजों में कथित तौर पर गोपनीय जानकारी थी। जिसे उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को सौंप दिया। देविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने उसे 15 जुलाई को मोहाली की एक अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी से आगे की पूछताछ के लिये 6 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। शुरूआती जांच से पता चलता है कि देविन्दर और गुरप्रीत की पहली मुलाकात 2017 में पूणे के एक आर्मी कैम्प में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच संपर्क बना रहा और बाद में दोनों सिक्किम और जम्मू कश्मीर में तैनात रहें।
भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान, दोनों के पास गोपनीय सैन्य सामग्री तक पहुंच थी। जिनमें से कुछ कथित तौर पर गुरप्रीत द्वारा लीक की गयी थी। अधिकारियों ने कहा है कि जासूसी नेटवर्क में देविन्दर की सटीक भूमिका की अब भी जांच चल रही है। एसएसओसी की एआईजी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया है कि गिरफ्तारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे जासूसी नेटवर्क को अजागर करने और उसे खत्म करने में एक बड़ी संभावना है।
0 Comments