कई तरह की दिक्कतों का सामना करने के बाद...
मध्य प्रदेश का पहला कई थीम वाला जे5 स्टूडियो बनकर हुआ तैयार
ग्वालियर । मध्य प्रदेश का पहला कई थीम वाला स्टूडियों अब ग्वालियर के दीनदयाल नगर चावला मार्केट के पास बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने में 18 महीने का समय लगा, यह जानकारी पत्रकार वार्ता में आज स्टूडियो के संचालक तनुज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि स्टूडियो को बनाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज यह बनकर तैयार हो गया है। स्टूडियो का उद्घाटन ग्वालियर की आदर्श गौशाला के संचालक ऋषीश्वर महाराज और युवा भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने किया था। स्टूडियो में आज पत्रकार वार्ता कर उन्होंने बताया कि हमारे शहर के लोगों को हमेसा वीडियो, रील बनाने के लिए एक अच्छी लोकेशन की तलाश रहती थी।
ग्वालियर में वैसे तो एक दो स्टूडियो है लेकिन कुछ शहर से बाहर है और कुछ सिर्फ एक ही थीम को लेकर बनाए गए हैं लेकिन हमने कुछ बड़ा करने की कोशिश की और एक ही जगह पर कई तरह की थीम डिजाइन की। जिसमें प्री वैडिंग शूट, मेटेर्निटी शूट, न्यू बोर्न बेबी शूट, एल्बम सांग शूट कर सकते हैं। इसके साथ ही करीब 150 से ज्यादा अन्य थीम भी हमारे स्टूडियो में बनकर तैयार हो चुकी हैं जिसमें लोग सेल्फी ले सकते हैं। रील बना सकते है, शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। पॉडकास्ट कर सकते हैं । इस स्टूडियो की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा। इसके साथ ही संचालक शर्मा ने बताया कि स्टूडियो में हर तरह की सुविधा जैसे कि ड्रेस, मेकअप, कैमरा, लाइट आदि भी मौजूद है।
0 Comments