ग्वालियर के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि...
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मिनिस्ट्रियल अवार्ड हेतु ग्वालियर हुआ नामांकित
ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे 17 जुलाई 2025 को आएंगे, इसके लिए ग्वालियर को मिनिस्ट्रियल अवार्ड हेतु नामांकित किया गया है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम की घोषणा की जाएगी। जिसमें ग्वालियर शहर को मिनिस्ट्रियल अवार्ड (स्टेट लेवल) पर नामांकित किया गया है।
इस श्रेणी में ग्वालियर पूरे मध्य प्रदेश में इकलौता शहर है। मध्य प्रदेश से कुल 8 शहरों को अवार्ड हेतु नामांकित किया गया है। जिसमें श्रेणी निम्न अनुसार रहेगी - प्रथम सुपर स्वच्छता लीग, द्वितीय प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड, तृतीय मिनिस्ट्रियल अवार्ड (स्पेशल कैटिगरी) एवं चतुर्थ मिनिस्ट्रियल अवार्ड (स्टेट लेवल) शामिल है। इस अवार्ड को देश की माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रदान किया जाएगा। अवार्ड लेने हेतु महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज तोमर सहित अन्य अधिकारी दिल्ली रवाना होंगे।
0 Comments