सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ग्वालियर में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन...
50 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 52 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों ने ली देश सेवा की शपथ !
ग्वालियर। 19 जुलाई शनिवार को सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में उप निरीक्षक सीधी भर्ती, क्रमांक 70 की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। परेड के मुख्य अतिथि डॉ.शमशेर सिंह अपर महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने परेड की सलामी ली इस परेड को प्रशिक्षित अधिकारी उप निरीक्षक सनी ने कमांड किया। परेड में 52 प्रशिक्षण अधीनस्थ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ.शमशेर सिंह के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता अखंडता वह संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने आप को समर्पित करने की शपथ ली।
अकादमी में प्रशिक्षण के लिए इन सभी प्रशक्षु अधिकारीयों को मानसिक सजकता, शारीरिक योग्यता तथा बुद्धि की शिक्षणता के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खुली स्पर्धा के माध्यम से चुना गया था। यहां इन युवा अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया इनमें एक अधिकारी पोस्ट ग्रेजुएट 49 ग्रेजुएट तथा दो विशेष तकनीकी जिसमे दो महिला प्रशिक्षण भी शामिल हैं पास आउट परेड में शामिल रहे। परेड में शामिल होने वाले ये सभी प्रशक्षु अधीनस्थ अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से संबंध रखतेहैं।
ट्रेनिंग के दौरान इन प्रस्तुत अधीनस्थ अधिकारियों को 50 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल अकादमी की कुशल प्रशिक्षक टीम ने शारीरिक प्रशिक्षण ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की कला, विधि व कानून, मानव अधिकार अधिनियम, पुलिस की रोजमर्रा की कार्रवाई, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं गुरुवादियों से लड़ने के साथ वाहन चलाना कंप्यूटर प्रशिक्षण, तैराकी, घुड़सवारी और एडवेंचर आदि का प्रशिक्षण दिया।
इन्हे ट्रेनिंग के दौरान व्यक्तित्व के सामान चरित्र निर्माण तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के गुण भी बताए गए, उप निरीक्षक प्रशिक्षकों ने इन्हें देश के विभिन्न सीमंत क्षेत्रों की सीमाओं का दौरा भी करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. शमशेर सिंह महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने सबसे पहले अजय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद हुए सीमा प्रहरियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अपरांत वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर पहुंचकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप निरीक्षक शनि छेत्री को वेटल ऑफ ऑनर ऑल राउंड प्रथम, गोपाल जी को वाधवा ट्रॉफी निशानेबाजी में प्रथम, अनुराग शर्मा को चंदेल ट्रॉफी खेल में प्रथम, और रचना को नरेश यादव नरेश ट्रॉफी ड्रिल में प्रथम देकर इनका उत्सवर्धन किया गया।
इसके साथ-साथ मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षक टीम एवं उनके प्रशिक्षकों भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज की परेड बहुत ही शानदार रही है आपका टर्न आउट जोश व प्रदर्शन बहुत ही ऊंचे दर्जे का था। इसके पीछे आपके प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन और आपकी कड़ी मेहनत है। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा आयोजन में मौजूद सभी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
आयोजन के दौरान महा/संयुक्त निरीक्षक बृजेश कुमार, महानिरीक्षक एवं कमांडर सीओटी जसवीर सिंह आदि सहित तमाम वरिष्ठ एवं सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।
पासिंग आउट परेड के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों के लिए सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर के नव आरक्षकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनटीसीडी द्वारा डॉग शो, सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम का शानदार बाइक राइडिंग प्रदर्शन व सीमा सुरक्षा बल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर एक संजीव प्रस्तुति दी गई जिसको सभी दर्शकों के द्वारा भरपूर सराहना की गई।
0 Comments