G NEWS 24 : एयर इंडिया का ए320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला, तीनों टायर फटे !

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बडा हादसा टला...

एयर इंडिया का ए320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला, तीनों टायर फटे !

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बडा हादसा टला है। एयर इंडिया का एक ए320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। जानकारी के अनुसार इस एयरक्राफ्ट के तीनों टायर भी फट गए। बता दें कि यह विमान मेन रनवे 27 से करीब 16 से 17 मीटर दूर जाकर कीचड भरे इलाके में चला गया और फिर टैक्सीवे पर रूक गया।

हालांकि, विमान को केवल मामूली क्षति पहुंची और वह टैक्सी करते हुए खुद ही पार्किंग बे तक पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान धीमा हो रहा था। मौसम की खराबी और रनवे की फिसलन ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया। गनीमत से कोई यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ।

एअर इंडिया का एक ए320 विमान सुबह 9:27 बजे रनवे पर उतरने के बाद धीमा हो रहा था तभी नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद भी सभी यात्रियों और चालक दल बिना किसी नुकसान के सुरक्षित निकाला गया। घटना के बावजूद, विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंचने में कामयाब रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments