G NEWS 24 : 31 करोड़ 87 लाख से अधिक की 40 सड़कें स्वीकृत, बारिश के तत्काल बाद कार्य होगा प्रारंभ

जल भराव रोकने के लिए नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी...

31 करोड़ 87 लाख से अधिक की 40 सड़कें स्वीकृत, बारिश के तत्काल बाद कार्य होगा प्रारंभ

ग्वालियर। बारिश के मौसम में सड़कों पर हो रहे गड्डों के कारण आम नागरिकों को आ रही समस्या के चलते नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गिट्टी, डामर, मुरम भरकर दुरूस्त किया जा रहा हैं। निगम अमले द्वारा अभियान चलाकर जून माह में शहर के 31 प्रमुख मार्गों के साथ ही अन्य मार्गों पर पेच रिपेयरिंग की गई। साथ ही बारिश के पश्चात 31 करोड़ 87 लाख रूपये से अधिक की राशि से स्वीकृत 40 प्रमुख सड़कों के डामरीकरण एवं सीसी का कार्य पूर्ण तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा। 

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा जोन स्तर पर आवश्यकतानुसार जेसीबी एवं डम्पर उपलब्ध कराये गए हैं। जिससे क्षतिग्रस्त सड़कों पर मुरम इत्यादि डालकर पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी से किया जा सके। इसके साथ ही जल भराव के चिन्हित 149 स्थानों पर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। इसी क्रम में जल भराव न हो इसके लिए नालों पर किए गए लगभग 14 स्थानों से अतिक्रमण हटाये गए हैं। जिससे जल निकासी सुगमता से हो सके। 

इसके साथ ही आमजनों के सुगम यातायात हेतु निगम अमले द्वारा शहर की सभी प्रमुख सडकों को रिपेयर कर यातायात के लिए सुगम बनाया जा रहा है। जिससे बारिश के दौरान राहगीर सुगमता से निकल सकें। कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार ने बताया कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 7 किमी लम्बाई की 14 विभिन्न सड़कों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनका डामरीकरण का कार्य 5 करोड 40 लाख 82 हजार 247 रूपये की लागत से कराया जाएगा। कार्यपालन यंत्री एपीएस जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत लगभग 8 किमी लम्बाई की 8 विभिन्न सडकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनके डामरीकरण का कार्य 7 करोड 16 लाख से अधिक की राशि से कराया जाएगा। 

कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत लगभग 10 किमी लम्बाई की 9 विभिन्न सडकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनके डामरीकरण एवं सीसी रोड का कार्य 8 करोड 67 लाख 26 हजार रूपये की राशि से कराया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्री कटारे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत लगभग 9 किमी लम्बाई की 9 विभिन्न सडकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनके डामरीकरण रोड का कार्य 10 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत राशि से कराया जाएगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments