ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना झांसी रोड पुलिस की कार्यवाही...
घर से गायब हुई अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने 24 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
ग्वालियर। 20.07.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर कृष्ण लालचंदानी द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
फरियादिया विनीता(परिवर्तित नाम) निवासी नाका चन्द्रवदनी जिला ग्वालियर ने थाना झांसीरोड पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 18.07.2025 के समय करीबन शाम 05.00 बजे वह अपने घर में चाय बना रही थी एंव मेरी लडकी संध्या(परिवर्तित नाम) उम्र 15 साल कमरे में थी। मैने कमरे में आकर देखा तो मेरी लड़की कमरे में नही मिली फिर मैने घर में एवं आसपास अपनी लड़की की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, मेरी लडकी को कोई लड़का बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना झांसीरोड में अप0क्र0 257/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त नाबालिग बालिका के अपहृत होने की सूचना प्राप्त होने पर सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालिका की आसपास के क्षेत्र में तलाश की जाकर संदेहियों से पूछताछ की गई और मुखबिर तंत्र के सक्रिय किया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.07.2025 को अपहृत बालिका को थाना झांसीरोड क्षेत्र से सकुशल दस्तयाब किया गया।
परिजनों द्वारा नाबालिग बालिका के मिलने पर थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव, उप निरीक्षक रूबी भार्गव, आरक्षक रामवीर सागर, आरक्षक जयेंद्र राठौर, महिला आरक्षक अंकित राजपूत, आरक्षक श्याम जाट, महिला आरक्षक रुचि राजावत, आरक्षक कपिल पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments