G News 24 : पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार,10 जुलाई की रात हुई थी स्कॉर्पियो चोरी !

 स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा...

पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार,10 जुलाई की रात हुई थी स्कॉर्पियो चोरी !

डबरा (ग्वालियर ) । डबरा शुगर मिल कैंपस से स्कॉर्पियो चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज चोरी में एक पुलिस आरक्षक की संलिप्तता सामने आई है। आरोपी आरक्षक रवि जाटव, जो ग्वालियर का निवासी है और वर्तमान में थाना कालीपीथ, जिला राजगढ़ में पदस्थ है, को डबरा सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रवि जाटव के साथ एक अन्य चोर, बॉबी बाथम, भी पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 

पुलिस की जांच में पता चला कि 10 जुलाई की रात डबरा निवासी अवतार रावत के घर से स्कॉर्पियो कार चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 6 तोला चोरी का सोना भी बरामद किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी पुलिस आरक्षक रवि जाटव के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। 

स्कॉर्पियो चोरी के दिन रवि जाटव भी मौके पर मौजूद था और वही गाड़ी को चलाकर ले गया था। इसी मामले में डबरा सिटी पुलिस ने सराफा बाजार के व्यापारी राजेंद्र सोनी को भी हिरासत में लिया था, जिन्होंने चोरी का सोना खरीदा था। टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि राजेंद्र सोनी से चोरी का सोना बरामद कर लिया गया है और उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि चोरी के इस नेटवर्क का और खुलासा हो सके। 

एसडीओपी सौरभ कुमार ने कहा कि “हमने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में पुलिस आरक्षक रवि जाटव और बॉबी बाथम को गिरफ्तार किया है। जांच में पाया गया कि रवि जाटव चोरी की घटनाओं में शामिल था। अन्य आरोपियों से 6 तोला सोना बरामद किया गया है, और सराफा व्यापारी से भी माल जप्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।”

Reactions

Post a Comment

0 Comments