G NEWS 24 : पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, चारधाम यात्रा रुकी !

आसमान से बरस रही आफत...

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, चारधाम यात्रा रुकी !

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है. जगह-जगह बादल फटने से अचानक ऐसी सैलाब आ रहा है, जो अपने साथ सब कुछ बहा ले जाने को आतुर नजर आता है. आलम यह है कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को भी रोक दिया गया है. उत्तराखंड के साथ-साथ पड़ोसी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. 

उत्तरकाशी के बलिगढ़ में बादल फटा है. सिलाई बैंड क्षेत्र में भूस्खलन, रुद्रप्रयाग जिले में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. आसमान से बरस रही आफत से पहाड़ पर कई जगहों पर भूस्खलन से कई सड़कें भी क्षतिगस्त हुई है. लगातार भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है. 

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. ऋषिकेश में गंगा वार्निग लेबल से 65 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. सभी प्रमुख गंगा घाटों के प्लेटफॉर्म जल में डूबने लगे हैं. पहाड़ों का पानी धीरे-धीरे मैदानी इलाके में जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में उत्तरप्रदेश, बिहार के गंगातटीय जिलों में बाढ़ का खतरा हो सकता है.

तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना मिलने के बाद SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पर है. यहां बादल फटने की घटना से 8 से 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के के पास दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी है. जिसके संबंध में NH बडकोट को अवगत करा दिया गया है.

आदि कैलाश मार्ग फिर हुआ बंद, धारचूला में बारिश की आफत -

  • आदि कैलाश यात्रा का मार्ग फिर से बंद कर दिया गया है.
  • आदि कैलाश यात्रा मार्ग दोबाट में चट्टान दरकने से बंद.
  • धारचूला में बारिश आफत बन चुकी है.
  • कार्यदाई संस्था सड़क खोलने में जुटी है.
  • सड़क खोलने में लग सकता है समय.
  • देर रात से धारचूला में हो रही मूसलाधार बारिश है.

रुद्रप्रयाग में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी -

  • रुद्रप्रयाग जिले में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है.
  • बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
  • केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोका गया है.
  • केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है.
  • हाईवे के विजयनगर में ऊपरी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरा.
  • इससे चार से पांच वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है.
  • बदरीनाथ हाईवे भी देर रात से सिरोबगड़ में बंद है.
  • राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं.

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी के निर्देश दिए. इन चारों जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया गया है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के कुछ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए संबंधित जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत अपने-अपने जिलों में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश तुरंत जारी करें. यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.

राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक वर्षा गतिविधि की संभावना जताई गई है. वर्षा की तीव्रता आज शाम से पुनः बढ़ने की संभावना है. बीते 24 घंटों में हुई भारी वर्षा तथा आगामी समय में संभावित भारी से बहुत भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए, मौसम विभाग ने जिला सोलन, सिरमौर, कांगड़ा एवं मंडी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य सरकार स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है और लोगों से अपील है कि वे स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

Reactions

Post a Comment

0 Comments