G News 24 : बारिश में महानगरों की सड़कों के गड्ढे कर रहे ट्रैफिक जाम !

खजराना मंदिर पहुंच मार्ग अब भी बदहाल...

बारिश में महानगरों की सड़कों के गड्ढे कर रहे ट्रैफिक जाम !

इंदौर/ग्वालियर। इंदौर-देवास बाइपास पर हुए ट्रैफिक जाम का हल्ला प्रदेश की राजधानी भोपाल तक मचा, लेकिन इंदौर की सड़कों पर भी रोज हजारों वाहन गुत्थम-गुत्था होते है। बारिश के दिनों में सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण वाहन चालक उनसे बचते हुए निकल रहे है और यातायात बाधित हो रहा है। 

अमूमन यही हाल ग्वालियर है यहां शहर के भीतर आधे घंटे की बारिश होने पर सड़कों पर जल भराव के कारण ट्रेफिक जाम लग जाता है इतना ही नहीं सड़कें धसकने से बनी कीचड़ और गड्डों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। पड़ाव,स्टेशन हुजरात नदीगेट आदि सहित तमाम चौराहेऔर सड़कों सहित एक जैसा हाल हो जाता है। सबसे ज्यादा ख़राब हालत चेतकपुरी रोड हो और  नाका चंद्रवदनी से झांसी रोड थाना वाली रोड की है। 

नगर निगम ने पेचवर्क के नाम पर सड़कों पर गिट्टी डालकर खाना पूर्ति करती नजर आती है। अधिकारियों का दबी जुबान में कहना है कि  बारिश में डामर वाला पेचवर्क नहीं हो सकता है। इसलिए सड़कें पहले जैसी हालत में तो वर्षाकाल के बाद अगस्त माह तक ही ठीक हो पाएंगी। तो तब तक क्या लोगों को यूं ही गड्ढों से दो-चार होना पड़ेगा !

Reactions

Post a Comment

0 Comments