G News 24 : अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किन्नर समुदाय ने प्रदर्शन !

 पड़ाव पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप,... 

अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किन्नर समुदाय ने प्रदर्शन !

ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई के दौरान किन्नर समुदाय ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पड़ाव इलाके में कुछ युवक पिछले एक माह से उनके साथ अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं। किन्नर समुदाय की सदस्य आरजू ने बताया कि तीन दिनों से युवकों ने अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। 

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बाहर एक किन्नर को सेक्स वर्कर कहकर विवाद किया गया। शिकायत लेकर पड़ाव थाने पहुंचने पर पुलिस ने उनकी बात सुनने की बजाय एक किन्नर के साथ मारपीट की। पुलिस ने उनकी एक्टिवा भी जब्त कर ली और किन्नर होने का प्रमाण मांगा।

विरोध स्वरूप किन्नर समुदाय के लोगों ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पड़ाव थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments