आरोपी पति-पत्नी ने जो किडनैप करने का कारण बताया उसे सुन सब हुए हैरान ...
आगरा से किडनैप हुए 4 साल के आर्यन को ग्वालियर पुलिस ने किया बरामद !
ग्वालियर। आगरा से ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि कैंट रेलवे स्टेशन से चार साल के एक बच्चे का अपहरण किया गया है। ग्वालियर पुलिस तत्काल अलर्ट मोड पर आई और चंद घंटों बाद ही आरोपियों को पता लगा लिया।आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से अगवा आर्यन को ग्वालियर पुलिस ने ढूंढ निकाला है। चार साल के मासूम का अपहरण कर किडनैपर उसे ग्वालियर ले आया था।
सोमवार को पड़ाव थाना पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया। इसके बाद आर्यन, उसके अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी साथ ले गई। कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं। पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाहत थी। काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को साथ ले आया।
केस को तत्काल हल करने पर ग्वालियर पुलिस की तारीफ हो रही है। ग्वालियर पुलिस ने बच्चे का पता लगाने के लिए दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बच्चे को बरामद किया और चुराने वाले दंपति को गिरफ्तार कर आगरा पुलिस को सौंप दिया।
0 Comments