G NEWS 24 : मां-बेटी को वाहन से रौंदने के मामले में BJP पार्षद का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी, मोबाइल डेटा से किया खुलासा...

मां-बेटी को वाहन से रौंदने के मामले में BJP पार्षद का बेटा गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर के मोतीझील रोड पर शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में भाजपा पार्षद रेखा चंदन राय का बेटा हर्ष राय दोषी पाया गया है। इस हादसे में गौराबाई कुशवाह और उनकी बेटी गौरी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आ गई। हर्ष राय महिंद्रा थार से अपने हमनाम दोस्त के साथ सवार था। 

घटना के बाद पुलिस को गुमराह करते हुए वह फोन पर कहता रहा कि उसकी गाड़ी वह नहीं चला रहा था। उसका दोस्त हर्ष राय गाड़ी लेकर गया था। उसके दोस्त ने भी उसका साथ देते हुए खुद को दोषी बताया। हालांकि, पुलिस ने दोनों के बयान अलग-अलग दर्ज किए। घटनास्थल के आसपास के डिजिटल साक्ष्यों (सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन) का मिलान किया, तो कहानी में विरोधाभास सामने आया। 

सबूतों के सामने आने पर हर्ष राय ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके हमनाम दोस्त पर साक्ष्य से छेड़छाड़ और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि थार भाजपा पार्षद रेखा राय के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को आरोपी हर्ष राय को गिरफ्तार कर लिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments