G News 24 : देश में दिखने लगा कोविड-19 का कहर,राज्यबार देखें कोरोना के कितने केस !

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 685 नए मामले आए सामने ... 

देश में दिखने लगा कोविड-19 का कहर,राज्यबार देखें कोरोना के कितने केस ! 

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने लोगों में चिंता पदा कर दी है. देश में शनिवार को 511 नए मामले दर्ज किए गए थे.ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.कोविड के एक्टिव मामले बढ़कर 3578 हो गए हैं.

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार, 24 घंटे में 685 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले शनिवार को 511 नए मामले दर्ज किए गए थे. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

शुक्रवार को कोविड से संबंधित चार नई मौतें दर्ज की गईं, जबकि पिछले दिन सात मौतें हुई थीं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में एक-एक मौत हुई. 1 जनवरी 2025 से देश में कोविड-19 से 26 मौतें दर्ज की गई हैं. संक्रमण में वृद्धि के बावजूद देश भर 1435 मरीज वायरस से ठीक हो गए और अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून तक आठ राज्यों ने 100 से ज्यादा सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं.

चिंता की कोई बात नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत...

दिल्ली में भी मौजूदा उछाल के दौरान कोविड-19 से संबंधित पहली मौत हुई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पुष्टि हुई है कि कि मृतक 60 वर्षीय महिला थी, जो पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रही थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा, 'हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इस समय, कुल मिलाकर, हमें निगरानी करनी चाहिए, सतर्क रहना चाहिए लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा उछाल ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट मुख्य रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 के कारण है. इनमें अब तक हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं.

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह...

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुष्टि की है कि राजधानी में वर्तमान में 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने लोगों से किसी तरह से ना घबराने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़े हैं. इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने सलाह देते हुए बयान जारी किया है. लोगों से शांत रहने, सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है. लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी गई है.

राज्य कोरोना के एक्टिव केस

केरल         1400

महाराष्ट्र         485

दिल्ली         436

गुजरात         320

पश्चिम बंगाल 287

कर्नाटक         238

तमिलनाडु     199

उत्तर प्रदेश 149

Reactions

Post a Comment

0 Comments