अब निर्बाध, सुचारु और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा...
ऊर्जा मंत्री ने 1 करोड़ 98 लाख की लागत से बने नवीन विद्युत उपकेंद्र का किया लोकार्पण
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा 5 एमबीए गढ़ी बैरखेड़ा (डबरा विधानसभा, ज़िला ग्वालियर) में ₹1 करोड़ 98 लाख की लागत से बने नवीन विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया। यह उपकेंद्र क्षेत्र के हज़ारों उपभोक्ताओं को अब निर्बाध, सुचारु और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। कृषकों, आमजन और स्थानीय विकास की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री इमरती देवी, डबरा विधायक सुरेश राजे, सुरेंद्र चौहान, मुख्य महाप्रबंधक अमित श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रेम राज पाराशर, उप महाप्रबंधक राजेश मिश्रा, प्रबंधक हरिओम चौरसिया उपस्थिति थे।
कार्यक्रम मे ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरदित्य सिंधिया के मार्गदर्शन मे ऊर्जा विभाग नित्य प्रदेश की जनता को सौगात दे रहे है। यह सब स्टेशन से डबरा के किसान लाभान्वित होंगे और मेरा आग्रह है कि बिजली की बचत करें। प्रदेश मे बिजली की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डबरा विधानसभा क्षेत्र मे विधुत मेंटेनस किया जाये और जनता की परेशानी का समाधान किया जाये।










0 Comments