G NEWS 24 : एसडीएम ने डबरा के विभिन्न प्रदूषण जांच केद्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देशानुसार चलाई जा रही है विशेष मुहिम...

एसडीएम ने डबरा के विभिन्न प्रदूषण जांच केद्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर। जिले में वाहनों का प्रदूषण स्तर पता लगाने के लिए संचालित प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के प्रदूषण जांच केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी ने मंगलवार को डबरा स्थित विभिन्न प्रदूषण जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इन केंद्रों में दर्शन फ्यूल व शहर के अन्य जांच केंद्र शामिल हैं। एसडीएम द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments