G NEWS 24 : बारिश के मौसम में शहर में वृहद स्तर पर प्लांटेशन के लिए अभी से तैयारी शुरू करें : निगमायुक्त

निगमायुक्त ने की पार्क विभाग की समीक्षा...

बारिश के मौसम में शहर में वृहद स्तर पर प्लांटेशन के लिए अभी से तैयारी शुरू करें : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने आज शहर के पार्कों की व्यवस्था को लेकर पार्क विभाग की समीक्षा की तथा बारिश के मौसम में वृहद स्तर पर पौधारोपण योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक मंे अपर आयुक्त विजय राज, कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, पार्क अधीक्षक कार्तिक पटेल, सहायक यंत्री अजय शाक्यवार सहित सभी पार्क पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। 

निगमायुक्त संघप्रिय ने पार्क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में शहर में वृहद स्तर पर प्लांटेशन के लिए अभी से तैयारी शुरू करें तथा शहर के आसपास उपलब्ध पहाड़ी क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां गड्डे इत्यादी पहले से ही करा लिए जाएंे। जिससे एक या दो बारिश होने के उपरांत उनमें पौधारोपण किया जा सके।

बैठक में निगमायुक्त ने शहर के सभी पार्कों में साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रमुख पार्कों में नियमित रूप से सफाई हो तथा अन्य पार्कों में भी आवश्यकतानुसार रोस्टर से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए कुछ पार्कों में पार्क विभाग द्वारा तथा अन्य पार्कों में स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था कराई जावे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके साथ ही शहर के सभी पार्कों का डिजिटलाइज डेटा तैयार कराने को लेकर भी चर्चा की गई तथा आवश्यक प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में शहर के सभी डिवाइडरेां पर प्लांटेशन एवं ग्रीनरी को लेकर निगमायुक्त संघप्रिय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ यह भी निर्देश दिए कि प्लांटेशन उपरांत नियमित रूप से उनको पानी देना एवं रख रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जो भी टेंडर इत्यादि होने हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करें तथा पार्क विभाग में उपलब्ध एवं आवश्यक मशीनरी को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments