G NEWS 24 : निगमायुक्त ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का किया अवलोकन

समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें...

निगमायुक्त ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का किया अवलोकन

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें जिससे आम नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सर्वप्रथम गोला का मंदिर कटारे फार्म हाउस के पास बन रहे निगम के कन्वेंशन सेंटर का अवलोकन किया। कार्य की प्रगति को देखते हुए निगमायुक्त संघ प्रिय ने निर्देश दिए कि कार्य समय सीमा में पूर्ण हो तथा ग्रीनरी, रोड डेवलपमेंट, फ्रंट सहित अन्य सभी कार्य साथ-साथ चले और समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण हो, यह संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी सुनिश्चित करें।

 इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर के संचालन एवं संधारण हेतु टेंडर प्रक्रिया अभी पूर्ण कर लें जिससे निर्माण उपरांत तत्काल कार्य सुगमता से संचालित हो सके। साथ ही इस बारिश के मौसम में चारों ओर बाउंड्री के पास प्लांटेशन भी प्लान करें। इसके उपरांत गांधी रोड पर हुए सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया तथा यह भी निर्देश दिए की प्रॉपर ग्रीनरी हो तथा कर प्रॉपर तरीके से पूर्ण करें। नियमित रूप से साफ सफाई  हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। सिटी सेंटर स्थित वन विभाग के कार्यालय के आगे पड़ी भूमि को विकसित कर ग्रीनरी लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वही एयरटेल कार्यालय के सामने वाली रोड का अवलोकन किया तथा रोड के निर्माण एवं साफ सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एजी ऑफिस पुल होते हुए हरिशंकर पुरम वाली रोड का निरीक्षण किया ,जिसमें माधव नगर गेट के सामने हरिशंकरपुरम वाली पट्टी पर खाली भूमि को डेवलप कर ग्रीनरी करने के निर्देश दिए तथा नियमित साफ सफाई हेतु भी निर्देश दिए गए। 

इसके साथ ही चेतकपुरी से चल रहे रोड निर्माण कार्य की भी जानकारी प्राप्त की तथा शीघ्र कल पूर्ण करने के निर्देश दिए। मोती महल स्थित नवीन परिषद भवन के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया तथा टाइमलाइन वाइस कार्य की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो दिन में कार्य पूर्ण होने तक की पूरी डिटेल जानकारी बनाकर दें। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी पीआईयू पवन सिंघल, सहायक यंत्री अमित गुप्ता, मनीष यादव, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान सहित संबंधित एजेंसी के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments