G News 24 : अनुष्का के भाई ने लालू के परिवार को दी चेतावनी, इज्जत बचानी है तो पुनर्विचार करें, नहीं तो मिलेगा जवाब !

अनुष्का के भाई आकाश की लालू से है लड़ाई', अब बहन की दुहाई ...

अनुष्का के भाई ने लालू के परिवार को दी चेतावनी, इज्जत बचानी है तो पुनर्विचार करें, नहीं तो मिलेगा जवाब !

पटना। तेज प्रताप यादव की शादी की तस्वीर वायरल होने के बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव की शादी को लेकर उठे विवादों के बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने खुलकर अपनी बात रखी है. तेज प्रताप द्वारा सोशल मीडिया पर एक शादी की तस्वीर साझा करने और फिर उसे डिलीट करने के बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया. इस पूरे मामले पर जी मीडिया से विशेष बातचीत में आकाश यादव ने कई गंभीर बातें कहीं और तेज प्रताप के साथ-साथ लालू परिवार पर भी सवाल खड़े किए.

आकाश यादव ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा, "जब तक लड़का और लड़की खुद सामने आकर कुछ नहीं बोलते, तब तक सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आ सकती. यह एक व्यक्तिगत मामला है, और जब अनुष्का इस पर खुद बोलेगी, तभी स्थिति स्पष्ट होगी. एक बड़े भाई के तौर पर मैं अपनी बहन के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा उसके साथ खड़ा रहूंगा." उन्होंने कहा कि अनुष्का उनके साथ हैं और उनके घर में हैं. शादी हुई या नहीं, यह स्पष्ट करना लड़की की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी के भी निजी मामले को सोशल मीडिया पर लाकर उछालना सही नहीं है.

तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर भी आकाश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है? क्या वह बलात्कारी हैं? अगर नहीं, तो फिर उन्हें पार्टी से क्यों निकाला गया? अगर लालू परिवार में किसी ने उनकी छवि को ठेस पहुंचाई है, तो इसका विरोध हम करते हैं." तेजस्वी यादव को उन्होंने सलाह दी कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना उनकी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुष्का किसी आम परिवार से नहीं आतीं. उन्होंने कहा, "अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमीर गुरु जी की वंशज हैं. उनके पूर्वजों ने देश की आजादी में योगदान दिया था. हमारे पूर्वजों की मूर्ति आज भी बिदुपुर ब्लॉक में लगी हुई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि अनुष्का के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय आने पर सभी को जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "अब हम चुप नहीं रहेंगे. अगर लालू परिवार को इज्जत बचानी है, तो अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करें. अन्यथा, अब इज्जत बचाना मुश्किल हो जाएगा." उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि इस मामले को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक ना करें और किसी भी परिवार की प्रतिष्ठा को आघात न पहुंचाएं. यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्तिगत विवाद नहीं रह गया है, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी गंभीर होता जा रहा है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments