G News 24 : ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल,आपकी एक गलती और जेल यात्रा तय !

 कुछ खास और संवेदनशील इलाकों  में रील बनाने या फोटो खींचने की न करें गलती !

ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल,आपकी एक गलती और जेल यात्रा तय !

आपको भी अगर  घूमने का शौक है और आपको भी रील बनाने या फोटो खींचना पसंद है तो थोड़ा सावधान हो जाइए. कहीं आपको भी फोटोग्राफी और रील बनाने के चक्कर में जेल यात्रा ना करनी पड़ जाए।  

जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस खोजबीन में जुटी हैं कि दुश्मन के पास हमारी कोई जानकारी कैसे पहुंची ? यही वजह है व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है और खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है। 

जांच एजेंसियों का दावा है ज्योति ने कुछ खास और संवेदनशील इलाकों को अपने वीडियो में दिखाया जिसका इस्तेमाल बाद में जासूसी के लिए किया गया. इसीलिए चलिए जानें कि भारत में कहां कहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन है। 

बहुत सारे लोगों की आदत हो गई है वे कहीं भी जाएं या कुछ भी करें उससे पहले फोटो जरूर खींचते हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. कई बार ये फोटोज उनके लिए खतरे का सौदा साबित होती हैं। दरअसल जो लोग बिना सोचे समझे घूमने के दौरान फोटोज खींचकर वीडियो शेयर कर देते हैं, जो कि दुश्मन देश या फिर आतंकियों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. उनको हमारे देश की जानकारी मिलती है। 

जब कोई ऐसा काम किया जाता है जो कि देश की सुरक्षा या जान माल के लिए नुकसानदेह होता है, उसे राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध या सिक्योरिटी ब्रीच कहा जाता है.जब कोई ऐसा काम किया जाता है जो कि देश की सुरक्षा या जान माल के लिए नुकसानदेह होता है, उसे राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध या सिक्योरिटी ब्रीच कहा जाता है। 

भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मानी जाती हैं. सेना के कैंप या ऑपरेशन से जुड़ी हुई जगहें संवेदनशील होती हैं. वहां पर फोटो लेने की मनाही होती है। हवाई अड्डे का रनवे, नेवी के जहाज, आर्मी की ट्रेनिंग से जुड़ी गतिविधि, न्यूक्लियर प्लांट या फिर रिसर्च सेंटर की जानकारियां शामिल होती हैं। इसके अलावा भारत के कई मंदिरों, राष्ट्रीय भवन या फिर स्मारकों में फोटोज लेना वर्जित होता है. अगर आपने इस नियम का उल्लंघन किया तो इसके लिए जेल भी हो सकती है। 

देश के संविधान में सुरक्षाबलों को यह अधिकार दिया गया है कि वे किसी भी क्षेत्र को फोटो या वीडियोग्राफी से निषेध घोषित कर सकते हैं. अगर किसी ने ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments