G News 24 : PM मोदी ने राजस्थान से देशनोक समेत देश को 103 रेलवे स्टेशन की सौगात दी !

 वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया...

PM मोदी ने राजस्थान से देशनोक समेत देश को 103 रेलवे स्टेशन की सौगात दी !

जयपुर\बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में हैं। ऑपरेशन संदूर के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है। इस दौरान उन्होंने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत नए तरीके से तैयार किए गए देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया। 

 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने PM मोदी का स्वागत किया और कहा, "मैं आप को ऑपरेशन संदूर के सफल होने की बधाई देता हूं।" उन्होंने देश की सेना और सैनिकों को भी ऑपरेशन संदूर के सफल होने की बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर दौरे पर हैं और वे पलाना जनसभा स्थल पर पहुंच चुके हैं। इस वक्त मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और साथ ही पीएम मोदी के राजस्थान आने पर स्वागत भाषण दे रहे हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी भी जनता से बात करेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को चरखा भेंट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर आ गए हैं। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें चरखा भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत नए तरीके से बनाए गए देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया, जिन्हें 1,100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशनोक स्टेशन से बीकानेर से मुंबई जाने वाली ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PM मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया

बीकानेर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता के दर्शन के बाद देशनोक में शूरवीरों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने किए करणी माता के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता के दर्शन किए और माता की पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर उन्होंने आशीर्वाद लिया और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी देशनोक स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11:30 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नए रूप में तैयार किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी बीकानेर से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे, जिन्हें 1,100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 1,300 से ज्यादा स्टेशनों को नए अंदाज़ में बनाया जा रहा है। इन स्टेशनों की डिज़ाइन में स्थानीय पहचान और यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है।

PM मोदी लेंगे तनोट माता का आशीर्वाद 

जैसे बीकानेर के देशनोक मंदिर का अपना महत्व है, वैसे ही जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर भी खास है। यह मंदिर भी पाकिस्तान के निशाने पर रहा है, लेकिन वहां के लोगों का मानना है कि तनोट माता के आशीर्वाद से दुश्मन आज तक कोई नुकसान नहीं कर सका। इसी वजह से पीएम मोदी का संदेश राजस्थान की धरती से सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आस्था और देश की सुरक्षा की एकता का प्रतीक भी बनेगा।

कई योजनाओं की होगी शुरुआत

पीएम मोदी अपने दौरे में 26 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में बीकानेर और उदयपुर की बिजली से जुड़ी परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की गांवों के लिए पानी की योजना और पाली जिले के सात शहरों की जल योजनाओं का सुधार शामिल है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री सिर्फ देश की सीमाओं की सुरक्षा नहीं कर रहे, बल्कि राजस्थान के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

इस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं। वे नाल एयर बैस से करणी माता मंदिर देश नोख के लिए रवाना हो गए हैं। यह वही स्थान है, जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रहीं। अब प्रधानमंत्री वहां पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे। 

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना, पाली जिले के सात शहरों में जल योजनाओं का पुनर्गठन शामिल है। साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments