दिल्ली-NCR में बुधवार की शाम आये आंधी-तूफान में चली गई 7 लोगों की जान ...
दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, महिला का सिर हुआ धड़ से अलग !
नई दिल्ली। बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में में आया आंधी तूफ़ानकुछ लोगों की जिंदगी में कभी न भुला देने वाली चोट दे गया। इसके कारण कहीं पेड़ गिरे तो कहीं होर्डिंग। 21वीं मंजिल की ग्रिल गिर गई. इन घटनाओं में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
आंधी-तूफान इतना तेज था कि राह चलते लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और हादसे का शिकार हो गए. इस आंधी-तूफान में 6 लोगों की जान चली गई. इनमें 2 मौतें दिल्ली, 2 गाजियाबाद और दो मौतें ग्रेटर नोएडा में हुई हैं. मरने वालों में एक विकलांग भी शामिल है. वहीं 11 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. पेड़ और खंभे उखड़ने से घरों और वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है.
- दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आंधी-तूफान की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है. ओमीक्रॉन की एक सोसायटी में टहल रही बुजुर्ग महिला और उसके 2 साल के पोते के ऊपर 21वीं मंजिल से टिन शेड गिर गई. इस हादसे में दादी की गर्दन धड़ से अलग हो गई और पोते की भी चोट लगने से मौत हो गई.
- आंधी-बारिश की वजह से निजामुद्दीन के पास लोधी रोड फ्लाईओवर के पास बिजली का खंभा बाइक पर जा रहे एक दिव्यांग के ऊपर जा गिरा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शख्स की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
- वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में एक 22 साल के लड़के की मौत सिर पर बड़ा पेड़ गिरने से हो गई. गंभीर रूप से घायल अजहर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- गाजियाबाद में 40 साल के मुजम्मिल की जान आंधी-तूफान से बाइक पर पेड़ गिरने की वजह से चली गई. वहीं घर की दीवार गिरने से 38 साल की पानू देवी की मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग घायल हुए हैं.
- मुखर्जी नगर में एक पुराने ओवरब्रिज की ग्रिल का एक हिस्सा गिरने से करीब छह लोग घायल हो गए. वहीं कश्मीरी गेट इलाके में बालकनी गिरने से 55 साल का एक शख्स घायल हो गया. मंगोलपुरी में बालकनी गिरने से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए.
- आंधी तूफान की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Supertech EcoVillage-2 सोसाइटी में फ्लैट की बालकनी का गेट और खिड़की टूटकर गिर गए, इस हादसे में वहां रह रहे लोग बाल-बाल बचे.
- नोएडा के एनटीपीसी टाउनशिप में पेशे से टीचर रामकृष्ण शाम को टहल रहे थे. तभी आए तूफ़ान में उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं ग्रेटर नोएडा की एपेक्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी का मेन गेट ही गिर गया.
0 Comments