G News 24 : इंजीनियर ने छापा पड़ते ही खिड़की से 500-500 के नोटों की गड्डियां खिड़की से फेंकी !

 विजिलेंस ने 8 DSPs, 12 इंस्पेक्टर्स, 6 ASI और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर छापा मारा...

इंजीनियर ने छापा पड़ते ही खिड़की से 500-500 के नोटों की गड्डियां खिड़की से फेंकी !

ओडिशा। ओडिशा में भ्रष्टाचार का एक मामले सामने आया है, जिसमें छापे के लिए आ रहे अधिकारियों को देखते ही एक चीफ इंजीनियर अपने घर से नोटों की गड्डियां खिड़की से बाहर फेंकने लगा. इस इंजीनियर के कई ठिकानों पर ओडिशा विजिलेंस विभाग छापेमारी कर रहा है. इसके दो घरों से करोड़ों रुपये के कैश मिले हैं, जिसकी गिनती के लिए कई अधिकारी मशीन के साथ लगे हैं. 

रोडवेज विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर पर छापेमारी में करोड़ों रुपये के कैश बरामद हुए हैं. ओडिशा विजिलेंस ने शुक्रवार को भुवनेश्वर और अंगुल में छापेमारी के दौरान एक सरकारी अधिकारी के घर से ₹2.1 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किए. यह रकम बैकुंठ नाथ सारंगी, जो भुवनेश्वर में रोडवेज (RW) विभाग के चीफ इंजीनियर हैं, के घर से जब्त की गई.इस छापे को विजिलेंस ने 8 DSPs, 12 इंस्पेक्टर्स, 6 ASI और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर छापा मारा. 

खिड़की से फेंकी 500 के नोटों की गड्डियां

विजिलेंस ने सारंगी के भुवनेश्वर में PDN Exotica के फ्लैट से करीब ₹1 करोड़ और अंगुल में उनके घर से ₹1.1 करोड़ कैश बरामद किए. हैरानी की बात यह है कि विजिलेंस अधिकारियों को देखते ही सारंगी ने अपने फ्लैट की खिड़की से ₹500 के नोटों की गड्डियां नीचे फेंक दीं. हालांकि, गवाहों की मौजूदगी में विजिलेंस टीम ने फेंके गए नकद को बाद में बरामद कर लिया.

8 DSPs, 12 इंस्पेक्टर्स समेत कई अधिकारियों ने मारा छापा

विजिलेंस ने बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति रखने के आरोप में यह कार्रवाई की. उन पर अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति रखने का आरोप है. ओडिशा विजिलेंस ने 8 DSPs, 12 इंस्पेक्टर्स, 6 ASI और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर भुवनेश्वर, अंगुल और पीपली (पुरी) में उनके 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई अंगुल के विशेष विजिलेंस जज द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर की गई.

छापेमारी इन जगहों पर हुई:

1. अंगुल के करदागड़िया में डबल मंजिला घर

2. भुवनेश्वर के डुमडुमा में PDN Exotica का फ्लैट नंबर C-102

3. पुरी जिले के पीपली में सिउला का फ्लैट

4. अंगुल के शिक्षकपड़ा में रिश्तेदार का घर

5. अंगुल के लोकेपासी गांव में पैतृक घर

6.अंगुल के मटियासाही में डबल मंजिला पैतृक इमारत

7. भुवनेश्वर में चीफ इंजीनियर, RD प्लानिंग एंड रोड का ऑफिस चैंबर

विजिलेंस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments