विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी जानकारी...
आज शाम 5 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्धविराम का एलान !
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का एलान हो गया है। आज शाम 5 बजे से युद्धविराम की शुरुआत हो गई। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी है। शनिवार को सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम का एलान किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं।
भारत पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का आज चौथा दिन है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात गहराते ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से गुजरात तक के 26 इलाकों में फिर ड्रोन से हमला बोला। इसे भारतीय सैन्य बलों ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान बैकफुट पर आया। भारत ने शाम पांच बजे से संघर्षविराम का एलान किया।
भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। यह दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, 'पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।'
भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए दी सहमति: विदेश मंत्रालय
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।"
हम तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत : पाकिस्तान
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।
बस गोलीबारी रोकी है,सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे...
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. लेकिन बस गोलीबारी रोकी है, रद्द रहेगा सिंधु जल समझौता, व्यापार-कूटनीति से नहीं हटी रोक। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से पहले या बाद की कोई शर्त नहीं रखी गई है. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे.'
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा...
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.'
इन शहरों में नहीं होगा ब्लैकआउट !
जबकि आज खन्ना, राजपुरा, समराला, फतेहगढ़ साहिब में कोई ब्लैकआउट नहीं होगा. बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. इससे पहले कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है.'
पाकिस्तान एयर स्पेस खोलने का किया ऐलान !
पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा तुरंत बाद अपने सभी प्रकार के यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोलने का ऐलान कर दिया है. यानी एयर स्पेस खोल दी गई है.
0 Comments